रांची: टीम इंडिया कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni ) के खिलाफ उनके दो पूर्व बिजनेस पार्टनर ने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और सौम्या दास ने अपनी याचिका में कहा है कि माही और उनके प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे लोगों ने उनके खिलाफ ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, जो मीडिया में खूब उछले हैं, जिससे उनकी छवि खराब हुई है।
धोनी के साथ खेल चुके है मिहिर दिवाकर
मिहिर दिवाकर रणजी खिलाड़ी रह चुके हैं और महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेल चुके हैं। वह साल 2000 में भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। मिहिर और सौम्या पति-पत्नी हैं और दोनों अर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट नाम की कंपनी चलाते हैं। इस कंपनी और महेंद्र सिंह धोनी के बीच वैश्विक स्तर पर क्रिकेट अकादमी खोलने का समझौता हुआ था।
ये भी पढ़ें..NZ vs PAK: पाकिस्तान ने फिन एलेन के सामने टेके घुटने, लगातार तीसरी हार के साथ गंवाई टी20 सीरीज
हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने दोस्त और प्रतिनिधि सीमांत लोहानी के माध्यम से इस कंपनी के दो निदेशकों यानी मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ रांची कोर्ट में आपराधिक मामला दायर किया था, जिसमें समझौते की शर्तों का उल्लंघन और 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। अब मिहिर दिवाकर और सौम्या दास की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में दायर मानहानि केस में उन्होंने कहा है कि झूठे आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
की गई ये मांग
उन्होंने अदालत से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले कृत्य को रोकने का आग्रह किया है। इसके अलावा इस मामले में धोनी और उनके लोगों द्वारा एक्स, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर दिए जा रहे बयानों और पोस्ट को भी हटाने की मांग की गई है। मिहिर और सौम्या ने यह केस अपने वकील ऋषि कुमार अवस्थी के जरिए दायर किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)