भोपाल: मध्य प्रदेश में बारिश (Madhya Pradesh Rain) का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। बालाघाट, दमोह समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। राजधानी भोपाल में रविवार को सुबह से ही बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने 27 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को बालाघाट, दमोह समेत प्रदेश के कई जिलों में पानी गिरा और आधे से ज्यादा इलाकों में बादल छाए रहे। छतरपुर में इस सीजन की पहली भारी बारिश हुई, जिससे जटाशंकर धाम का झरना तेजी से बहने लगा।
खरगोन में वेदा नदी में उफान के कारण आठ गांवों का संपर्क टूट गया है। यहां वेदा नदी का पानी मोगावां और तिगरियाव पहुंच पथ के बीच रपटे पर बह रहा है। तीन दिनों से ऊपरी हिस्से में हो रही बारिश के कारण यह स्थिति बनी है। पिछले 24 घंटों में राज्य के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। बालाघाट जिले के मलाजखंड में 28 मिमी बारिश हुई। दमोह में 23 मिमी, गुना में 7 मिमी, उज्जैन में 6 मिमी, छिंदवाड़ा में 6 मिमी, उमरिया में 5 मिमी, मंडला में 4 मिमी, नागौन में 4 मिमी बारिश हुई. जबलपुर, खजुराहो, पचमढ़ी, सीधी, सिवनी, ग्वालियर, भोपाल और सतना जिलों में भी बारिश हुई।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने रविवार के लिए राज्य के 27 जिलों में भारी बारिश (Madhya Pradesh Rain) की चेतावनी जारी की है। इनमें भोपाल, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, नीमच, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले शामिल हैं। बाकी जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है। रात में हल्की बारिश हुई है। राजधानी में आज भारी बारिश की आशंका है।
ये भी पढ़ें..Weather update: हिमाचल में बारिश का कहर, पांच जिलों में बाढ़…
12 जुलाई से सक्रिय होगा नया सिस्टम
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बालाघाट और दक्षिण सिवनी के साथ ही श्योपुर कलां, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, बुरहानपुर, राजगढ़, विदिशा, रतलाम और खरगोन में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश होगी। उन्होंने बताया कि सागर, पन्ना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, खंडवा, धार में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश (Madhya Pradesh Rain) होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बड़वानी, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, इंदौर, देवास, उज्जैन, रायसेन, शाजापुर, झाबुआ, उत्तरी भोपाल, आगर और हरदा जिलों में सुबह से ही बारिश शुरू हो जाएगी। वहीं, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि 12 जुलाई से प्रदेश में नया सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इससे प्रदेशभर में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। यह सिस्टम अगले तीन से चार दिन तक सक्रिय रहेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)