बदले रूट से चलेंगी गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें, यात्रियों को होगी दिक्कत

27
train
train

लखनऊः उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन पर चौड़ीकरण सहित कई अन्य कार्य किए जा रहे हैं। इसके चलते 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस और 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। पहले इन ट्रेनों का रूट परिवर्तन 10 अक्टूबर तक किया गया था, लेकिन अब नवम्बर में अलग-अलग तारीखों तक बढ़ा दिया गया है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, वाराणसी स्टेशन पर चौड़ीकरण सहित कई अन्य तरह के कार्य किए जा रहे हैं। इसकी वजह से गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (12166) अब 12 नवम्बर तक परिवर्तित मार्ग वाराणसी-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज रामबाग के रास्ते संचालित की जाएगी। अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (19489) और गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19490) 13 नवम्बर तक परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद के रास्ते चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें..फिल्म ‘Double XL’ में स्पोर्ट्स एंकर के किरदार में दिखेगीं हुमा…

इसी तरह से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11081) 09 नवम्बर तक, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11082), दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस (18201) 11 नवम्बर तक और नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (18202) 13 नवम्बर तक परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद के रास्ते संचालित की जाएंगी। पहले इन ट्रेनों का रूट परिवर्तन 10 अक्टूबर तक किया गया था, फिलहाल अब उपरोक्त तारीखों तक बढ़ा दिया गया है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…