Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश17 से 19 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी कई रेल गाड़ियां, सफर पर...

17 से 19 अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी कई रेल गाड़ियां, सफर पर निकलने से पहले जान लें अपनी ट्रेन का हाल

train

लखनऊः पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के रसड़ा-चिलकहर-फेफना खंड में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस 17 से 19 अक्टूबर तक और 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित ट्रेन 18 और 19 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। अमृतसर जंक्शन से शनिवार दोपहर 01.05 बजे और 17 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, वाराणसी मंडल के रसड़ा-चिलकहर-फेफना खंड में रेल लाइन के दोहरीकरण की वजह से अब इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन 17 से 19 अक्टूबर तक और 05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन 18 और 19 अक्टूबर को निरस्त रहेगी। साथ ही अमृतसर जंक्शन से शनिवार दोपहर 01.05 बजे और 17 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। जयनगर स्टेशन से 16 और 18 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..लोकसभा में शून्य हुआ ‘यादव परिवार’, नेताजी की विरासत बचाये रखना…

इसी तरह से अजमेर से 17 और 18 अक्टूबर को प्रस्थान कर लखनऊ होकर चलने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। दरभंगा से 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस और 15 और 17 अक्टूबर को सूरत से प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। सूरत से 18 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। बलिया से 16 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन 30 मिनट पुनर्निर्धारित (रिशेड्यूल) कर चलाई जाएगी। बलिया से 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 01026 बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन 60 मिनट रिशेड्यूल कर चलाई जाएगी, इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें