देवरिया: दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा सांसद मनोज तिवारी के देवरिया पहुंचने पर किसान मोर्चा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने सांसद मनोज तिवारी को गमले में लगाए जाने वाले सब्जी बीज के पैकेट भेंट किया।
सांसद मनोज तिवारी ने जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र से किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को लेकर दिल्ली आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि दिल्ली में किसान मोर्चा देवरिया और किसान मोर्चा दिल्ली के पदाधिकारियो की बैठक कर उत्तर प्रदेश में किसान हित मे किए जाने वाले कार्यो पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। मनोज तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के द्वारा किसानों के लिए कौन कौन से कदम उठाए गए हैं । इससे किसानों को क्या लाभ हुआ हैं । इन सब को भी विस्तार से बताया जाएगा । आने वाले दिनों में दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें-अनुब्रत मंडल के बॉडीगार्ड को हिरासत में लेने के लिए ईडी ने हाई कोर्ट का रुख किया
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी विचारधारा है जो सबका साथ सबका विकास ले कर चलती हैं। इस पार्टी में सभी एक बराबर हैं, कोई ऊंच-नीच का भेद भाव नहीं है । इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, जिला मंत्री किसान मोर्चा भगवान यादव, कृष्णमोहन उपाध्याय, शिवम यादव , जय प्रकाश यादव उपस्थित रहें।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…