मध्य प्रदेश

लाडली बहनों के खाते में पहुंचे 1576 करोड़, सीएम मोहन यादव ने पहली बार जारी की किस्त

CM Mohan Yadav
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सिंगल क्लिक से लाडली बहना योजना की पहली किस्त जारी की। यहां कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना के पात्र लाभार्थियों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। लगभग 1.29 करोड़ प्यारी बहनों के खाते में 1250-1250 रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सामाजिक न्याय विभाग की 12 पेंशन योजनाओं के 56 लाख लाभार्थियों को 341 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किये।

सीएम ने एक क्लिक में जारी की किस्त

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर करीब 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह पहुंचे और कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण सप्ताह शुरू हो गया, जो 15 जनवरी तक चलेगा। जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। महिला सशक्तिकरण एवं युवा ऊर्जा पर केन्द्रित इस महोत्सव की शुरूआत मुख्यमंत्री ने प्रतीक स्वरूप पांच महिलाओं को कंगन एवं मिठाइयां भेंट कर की। इसे मकर संक्रांति पर्व का नाम दिया गया है। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी मैत्रीपूर्ण ग्राम पंचायतों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उल्लेखनीय कार्य करने वाले शौर्य दल के सदस्यों को भी सम्मानित किया जायेगा। जिन बालिकाओं ने जानकारी देकर अपना बाल विवाह रुकवाया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह भी पढ़ें-Keshav Prasad Maurya ने सपा पर साधा निशाना, कहा- समाजवादी पार्टी गुंडों व अपराधियों की पार्टी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। वह वास्तव में एक अद्भुत नेता हैं, जिनके लिए हम सभी के मन में विशेष सम्मान, प्यार और स्नेह है। वह हर कदम पर जिस तरह की योजनाएं बना रहे हैं, जिस तरह से काम कर रहे हैं वह अद्भुत है।' उनकी ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है। यहां तक कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी कह चुके हैं कि काश मोदी हमारे देश में होते। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज से प्रदेश में मकर संक्रांति पर्व प्रारंभ हो रहा है। मुझे खुशी है कि पहले दिन हमने 'मुख्यमंत्री लाडली ब्राह्मण योजना' के तहत 1.29 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में कुल 1576 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाने जा रहे हैं। यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता। हमारे देश में नारी की सदैव पूजा की जाती है। ऐसा कोई देश या संस्कृति नहीं है जहां बहन-बेटियों का इतना सम्मान होता हो। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)