लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) पर निशाना साधते हुए लिखा कि केजरीवाल बेईमानी का विश्व रिकॉर्ड बनाकर लोगों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में नोटिस का जवाब देने से भागने का मतलब है कि कुछ गड़बड़ है।
केशव प्रसाद का केजरीवाल पर तंज
दुखद बात यह है कि ईमानदारी का लबादा पहनकर अन्ना हजारे के सहारे राजनीति में आये केजरीवाल ने राजनीति के माध्यम से जनता की सेवा करने के लिए युवा पीढ़ी को बेहद घिनौना चेहरा दिखाया। केशव ने लिखा कि ऐसा मुख्यमंत्री जिसके उपमुख्यमंत्री और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं, सुप्रीम कोर्ट जमानत देने से इनकार करता है, जिसे नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए वह बहाने ढूंढ रहा है, लानत है उस पर!
ये भी पढ़ें..AAP को डर गिरफ्तार होंगे मुख्यमंत्री केजरीवाल ! CM आवास की तरफ जाने वाले सारे रास्ते बंद
उपमुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिलने के बाद भी वोट बैंक की राजनीति ने कांग्रेस समेत कई दलों के नेताओं को असमंजस में रखा है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। समाजवादी पार्टी के पास इन दोनों के पास कारसेवकों से माफी मांगकर प्रायश्चित करने का आखिरी मौका है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)