कानपुर: कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने बुधवार को अवैध रूप से बनी इमारतों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विशेष कार्यपालक अधिकारी सत शुक्ला के नेतृत्व में दिनभर चली कार्रवाई में 24 अवैध इमारतों को सील कर दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा और केडीए की कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने सील की गई इमारतों पर नोटिस भी चस्पा किए।
अवैध भवनों के खिलाफ चलाया अभियान
KDA मीडिया प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर विशेष कार्यपालक अधिकारी सत शुक्ला ने बुधवार को जोन 1 में अवैध रूप से बनी भवनों के खिलाफ अभियान चलाया। इसकी सूचना पुलिस को पहले से थी और अभियान के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।
इसके अवैध भवनों को किया गया सील
अभियान के तहत अभियान के तहत कर्नलगंज के मो. असद, मो. इस्माइल, वसीम राइडर, मो. परवेज, मो. अदनान, हसीब अहमद खान, रईस अहमद खान, मो. हसन के दो भवन, रसीद, जमील अहमद, मो. वसीम इदरीस, शेख अब्दुल नफीस, बाबू खां, जीशन, सलीम, नाला रोड के नवाब आलम, हाजी मो. वसीम सिद्दीकी,कर्नलगंज के शब्बू, मन्ना पुरवा के इदरीश, जरीन अली सिद्दीकी, महबूब आलम, बेकनगंज के सईद, नाला रोड के रईश के अवैध निर्मित भवनों को सील किया गया है।
ये भी पढ़ेंः- हरदोई सड़क हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान
इसके बाद पुलिस ने सभी सील की गई इमारतों पर नोटिस चस्पा कर दिया, ताकि कोई भी सील तोड़कर निर्माण न कर सके। इस दौरान यह भी देखा गया कि कुछ इमारतों को केडीए ने पहले भी सील किया हुआ था और उनमें निर्माण कार्य चल रहा था। ऐसे में इन चिन्हित इमारतों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
ये अधिकारी रहे मौजूद
KDA की कार्रवाई में विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन-1 सत शुक्ला, अवर अभियंता जनार्दन सिंह, अवर अभियंता कैलाश सिंह समेत अन्य प्राधिकरण कर्मी मौजूद रहे। पुलिस विभाग की ओर से सहायक पुलिस आयुक्त तेज बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज रवींद्र श्रीवास्तव, थाना कर्नलगंज व थाना बजरिया के पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बल मौजूद रहा।