कानपुरः जिले के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र स्थित बेनाझाबर के इमानुअल पेंटिकॉस्टेल चर्च में धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर रविवार को बजरंग दल ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर कई थानों की पुलिस समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गये। आरोप है कि 50 हजार रुपये और नौकरी का लालच देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने पादरी समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर संजय सिंह ने बताया कि रविवार को बेनाझाबर के इमानुअल पेंटिकॉस्टेल चर्च में प्रार्थना सभा हो रही थी। इसी दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी कई समर्थकों के साथ यहां पहुंचे और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। साथ ही स्वरूप नगर थाने की पुलिस को सूचना दी। आरोप लगाया कि चर्च में धर्मांतरण का खेल चल रहा है। लोगों को पैसा, नौकरी, शादी, इलाज समेत अन्य प्रलोभन देकर हिंदुओं को ईसाई बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..UP News: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मथुरा-काशी में बड़ी…
पूछताछ के दौरान चर्च में मौजूद 17 साल के एक नाबालिग ने आरोप लगाया है कि चर्च के अधिकारी आनंद डेनियल ने उसे 50 हजार रुपये में ईसाई बनने का लालच दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आपकी जिंदगी बदल जाएगी। पैसा ही नहीं, नौकरी भी मिलेगी, घर भी मिलेगा, शादी भी होगी और अगर परिवार में कोई बीमार है तो उसका इलाज भी होगा। परिवार के सभी बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी चर्च उठाएगा। स्वरूप नगर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने चर्च में मौजूद लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने अमित डेविड, आनंद डेनियल और चर्च के पादरी व अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर ईसाई धर्म का कुछ साहित्य भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)