मुंबईः अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहनी वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर सोशल मीडिया के जरिये तंज कसा है। यहीं नहीं कंगना ने अनिल देशमुख के साथ-साथ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर भी तंज कसा हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है।
जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है #AnilDesmukh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 5, 2021
यह तो सिर्फ़ शुरुआत है, आगे आगे देखो होता है क्या #UddhavThackeray https://t.co/cvEZsjUxSc
कंगना का यह वीडियो सितम्बर साल 2020 का है जब बीएमसी ने कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, ये वक्त का पहिया है याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता है। कंगना रनौत ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि जो साधुओं की हत्या और स्त्री का अपमान करे उसका पतन निश्चित है, यह तो सिर्फ शुरुआत है, आगे-आगे देखो होता है क्या। इसके साथ एक्ट्रेस ने हैशटैग के साथ अनिल देशमुख और उद्धव ठाकरे का नाम लिखा है। कंगना अपने इस ट्वीट की वजह से एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
यह भी पढ़ेंःएक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सॉन्ग ‘टॉप टकर’ पर किया धमाकेदार डांस……
उल्लेखनीय है सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। यह फैसला हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की जनहित याचिका पर दिया है। परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर वसूली के लिए टारगेट देने का आरोप लगाया था और इसी संबंध में सीबीआई जांच की मांग की थी। परमबीर सिंह के आरोपों के बाद से ही अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग उठ रही थी। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।