Featured राजस्थान

हज 2023 में हुए बड़े बदलाव, यात्रियों को नहीं मिलेगा सिम कार्ड, RTPCR जांच भी होगी जरूरी

haj जयपुरः हज-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख दस मार्च तक है, लेकिन केंद्रीय हज कमेटी की ओर से बार-बार जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। आवेदकों का कहना है कि सभी दिशा-निर्देश जल्द से जल्द लागू हो। हाल ही जारी हुए निर्देश के मुताबिक इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया यात्रियों को सिम कार्ड नहीं देगा। हज यात्रियों को अपने साथ सिम कार्ड ले जाना होगा। सऊदी अरब में भी वह सिम कार्ड आसानी से खरीद सकते हैं। रियाल मुद्रा भी इस बार यात्रियों को नहीं दी जाएगी। ऐसे में यात्रियों को सउदी अरब पहुंचने पर मुद्रा का आदान प्रदान करने से अधिक राशि देनी होगी। हज यात्रियों को चयन खुर्रे यानि लॉटरी से होगा। राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिकारियों के मुताबिक लॉटरी 17 मार्च से 20 मार्च तक खुलेगी। नाम आने के बाद हज यात्री को पहली किश्त 81 हजार 500 रुपये 24 मार्च से पहले जमा करनी होगी। ये भी पढ़ें..Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, कप्तान कमिंस बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कमान 27 मार्च तक पहली किश्त की रसीद, पासपोर्ट, चिकित्सा प्रमाणपत्र और हज आवेदन फॉर्म के साथ 27 मार्च तक राज्य हज कमेटी को भेजने होंगे। साथ ही हज यात्रियों की RTPCR जांच भी होगी। जरूरी हज यात्रियों को दूसरी किश्त एक लाख 70 हजार रुपये मार्च के अंतिम दिन तक जमा करना होगा। हज की आखिरी किश्त मक्का मदीना में आवास, परिवहन, हवाई किराए के साथ जमा करनी होगी। इन किस्तों को ऑनलाइन या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा करना होगा। स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी महमूद अली खान ने कहा कि यात्रियों को फ्लाइट साइट पर विदेशी मुद्रा यानी सऊदी रियाल देने की व्यवस्था खत्म कर दी गई है. ऐसे में नई व्यवस्था के तहत सभी यात्रियों को व्यक्तिगत स्तर पर 1500 रियाल प्रति व्यक्ति की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। अगर कोई इससे ज्यादा रकम ले जाने को तैयार है तो उसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा तय शर्तों का पालन करना होगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)