Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIPL 2023: केकेआर ने डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों को...

IPL 2023: केकेआर ने डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा

IPL

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगला सीजन शुरू होने से पहले टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले महीने आईपीएल मिनी ऑक्शन भी होना है। ऐसे में टीमों ने ट्रेडिंग के जरिए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों को ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ा है।

ये भी पढ़ें..तीन वर्षीय बच्चे की रहस्यमयी मौत के मामले में पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार

IPL की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार केकेआर ने गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को ‘ट्रेड’ (खिलाड़ियों का आदान प्रदान) किया है। फर्ग्यूसन ने गुजरात टाइटंस के लिए 13 मैच खेले और 12 विकेट लिए थे। उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था। इससे पहले वह कोलकाता के लिए खेल रहे थे, लेकिन पिछले सीजन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। गुजरात ने उन्हें नीलामी में 10 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था।

केकेआर ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को भी साथ जोड़ा है। गुरबाज को पिछले सीजन किसी आईपीएल टीम ने खरीदा नहीं था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय द्वारा आईपीएल से हट जाने के कारण गुजरात ने गुरबाज को टीम में शामिल किया था। हालांकि, गुरबाज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें