Yoga Day 2024: बर्फीली चोटियों से लेकर समुद्र तक छाया Yoga ही Yoga, तस्वीरों में देखिए योग का उत्साह !

155
international-yoga-day-2024

International Yoga Day 2024, नई दिल्ली: दुनियाभर में आज 10वां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। आज लगभग पूरी दुनिया में योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां जम्मू-कश्मीर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व किया। वहीं, भारत की तीनों सेनाओं और अर्धसैनिक बलों ने ऊंची बर्फीली चोटियों से लेकर समुद्र तक विभिन्न स्थानों पर योग का अभ्यास किया।

international-yoga-day-pm-modi

15 हजार फीट ऊंचाई पर जवानों से किया योग

सिक्किम के मुगुथांग सब-सेक्टर में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर योग का अभ्यास किया गया। यहां ITBP के जवानों ने योग आसन किए। जवानों ने लेह के पैंगोंग त्सो में भी योग किया। वहीं देश की उत्तरी सीमा पर स्थित बर्फीली चोटियों पर भारतीय सेना के जवान योग करते नजर आए। पूर्वी लद्दाख में भी सेना के जवानों ने योग किया।international-yoga-day-2024

इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भी योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने दिल्ली में योग किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश भर तस्वीरें सामने आ रही है। तस्वीरों में योग का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।

दिल्ली में आयोजित योग कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री हुए शामिल

international-yoga-day-2024

बता दें कि इस वर्ष योग दिवस की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” है जो व्यक्तिगत फिटनेस और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में योग आसन करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रेमियों के साथ अभ्यास करने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच चुका है। दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और किरेन रिजिजू सहित तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने योग किया।

ये भी पढ़ेंः- Yoga Day 2024: पीएम मोदी ने श्रीनगर में हजारों लोगों के साथ किया योग, बोले- योग से मिलती है ऊर्जा

international-yoga-day-2024

Yoga Day 2024: सीएम योगी राजभवन में किया योग

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी योग किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य हजारों प्रतिभागियों को योग के अभ्यास के माध्यम से वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के संदेश के साथ एक साथ लाना है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजभवन परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लिया। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी योग किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)