Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डस्कार्पियो की टक्कर में बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर...

स्कार्पियो की टक्कर में बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

Bihar Road Accident : जिले में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। भीड़ ने उस स्कॉर्पियो को भी आग के हवाले कर दिया जिसने बच्चों को कुचल दिया था। बताया जा रहा है कि, घटना जिले के पताही थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह साढे 7 बजे घटित हुई है,जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कोचिंग से पढ़ कर घर लौट रहे 10 वर्षीय छात्र को ठोकर मार दिया था जिससे बच्चे की तत्काल मौत हो गयी।

स्कार्पियो की टक्कर से बच्चे की मौत   

वहीं, ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतना भयंकर था कि, पेड़ भी टूट कर कुछ दूर जा गिरा। हादसे के बाद आनन-फानन में मृतक के पिता ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।

आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो में लगाई आग

बता दें, इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर खडे क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को आग क़े हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार, सीओ नाज़नी अकरम सहित अन्य अधिकारियों ने भीड़ को समझा कर घटना स्थल से हटाया और अग्निशमन की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया जाता तब तक स्कार्पियो पूरी तरह जल चुकी थी। जिसे जेसीबी से सड़क से हटाकर सड़क पर आवागमन चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली रूट पर बढ़ेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें, 100 नई बसें खरीदने की तैयारी

Bihar Road Accident : बच्चे की मौत से मचा कोहराम  

बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सबका रो रो कर बुरा हाल है। लोगो ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां सरिता देवी बदहवासी की स्थिति में मुख्य सड़क पर ही बैठ गई है जिससे मठिया पताही पथ पर आवागमन बाधित हो गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम और प्रशासन के पदाधिकारी लगातार लोगों को समझाने बुझाने और शांत कराने में जुटे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें