Jagdalpur News : जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बोदल में बीती रात देवर नीलू मंडावी ने अपनी भाभी जयमनी व भाई बोड़कू मंडावी पर हथोड़े से हमला कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित नीलू मंडावी फरार हो गया। परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए मेकॉज भिजवाया, इलाज के दौरान भाभी जयमनी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित नीलू मंडावी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
पुलिस से प्राप्त जानकरी के अनुसार बड़े बोदल स्कूलपारा निवासी बोड़कू मंडावी अपनी पत्नी जयमनी व दो बच्चे गणेश व बेटी अनुराधा के साथ निवासरत है। बोड़कू का छोटा भाई नीलू मंडावी अपनी पत्नी सुको व दो बच्चों के साथ भाई के घर से कुछ दूरी में रहता है।
देवर ने हथौड़े से किया भाभी पर वार
बताया जा रहा है कि, करीब साल भर से नीलू मंडावी की दिमागी हालात ठीक नहीं चल रही है। बुधवार की रात को अचानक नीलू बड़े भाई बोड़कू के घर आया। यहां भाभी जयमनी ने उसे खाना खाने की बात कही, जिस पर नीलू ने खाना न खाने की बात कहते हुए बाद में खाने की बात कहकर चला गया। कुछ देर बाद नीलू वापस आया और अपनी भाभी जयमनी के ऊपर हथोड़े से वार करने लगा।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन पर अमेरिका मेहरबान, बाइडेन ने जाते-जाते 4.7 बिलियन डॉलर का कर्ज किया माफ
Jagdalpur News: इलाज के दौरान युवती की मौत
पत्नी पर हमला होता देख भाई बीच-बचाव करने के लिए पहुंचा। आरोपित नीलू ने बड़े भाई के ऊपर भी हथोड़े से वार करते हुए फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग घर पहुंचे। घायलों को आस-पास के लोग अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान जयमनी ने दम तोड़ दिया, जबकि भाई को घायल अवस्था में भर्ती किया गया है। परिजनों ने यह भी बताया कि, करीब तीन से चार दिन पहले नीलू ने अपनी पत्नी को धमकाने के चलते अपने मायके आमाडोंगरी पखनार अपने बच्चों को लेकर चली गई थी।