Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBhagalpur News : आश्वासन मिलने के बाद छठे दिन काम पर लौटे...

Bhagalpur News : आश्वासन मिलने के बाद छठे दिन काम पर लौटे सफाईकर्मी

Bhagalpur News : विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाईकर्मियों ने छठे दिन गुरुवार को हड़ताल को खत्म कर काम पर वापस लौट‌ गए हैं। नगर उप-सभापति नीलम देवी के आश्वासन पर यह विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया है।

वेटन कटौती को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन       

बीते 6 दिनों से लगातार दर्जनों सफाई कर्मी कंपनी के खिलाफ वेतन कटौती और वेतन टाइम पर नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान इलाके में कूड़े का अंबार लगा था। सफाई कर्मियों की मांग थी कि, एजेंसी के ठेकेदार के द्वारा वेतन में कटौती के साथ-साथ टाइम पर वेतन नहीं दिया जाता है। जिसको लेकर सफाई कर्मियों में नाराजगी थी। इसी को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए थे और संबंधित कंपनी के अधिकारियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

Bhagalpur News : सफाईकर्मियों ने उपसभापति से की मुलाकात

सफाईकर्मियों ने आज सुल्तानगंज नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी से मुलाकात की। अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा। समस्या सुनने के बाद उपसभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से फोन पर बातचीत किया और सफाई कर्मियों को काम पर रखने और टाइम पर वेतन देने की बात कही।

ये भी पढ़ें: दिल्ली रूट पर बढ़ेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें, 100 नई बसें खरीदने की तैयारी

मामले को लेकर उपसभापति नीलम देवी एवं नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव कुमार ने बताया कि, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि, सफाई कर्मियों की मांगों को कार्यपालक पदाधिकारी को फोन कर रखा गया। उन्होंने मांग को जायज मानते हुए सेकेंड शिफ्ट में काम देने की बात की है। वहीं सफाई कर्मियों ने कहा कि, कार्यपालक पदाधिकारी हमारी मांग मान गए हैं। इसलिए हम लोग काम पर लौट रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें