Mumbai : ‘सिंघम अगेन’ के खलनायक और इंडस्ट्री के डैशिंग स्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपना टैटू ‘रब राखा’ फ्लॉन्ट किया है। टैटू के जरिए अभिनेता ने अपनी दिवंगत मां को याद किया।
अर्जुन ने शेयर किया फोटो
ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने एक मोनोक्रोम वीडियो मोंटाज के साथ बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह टैटू बनवाते नजर आ रहे हैं। टैटू में उन्होंने ‘रब राखा’ लिखवाया है। पोस्ट में ‘तेवर’ अभिनेता ने अपनी दिवंगत मां मोना शौरी का भी जिक्र किया है।
View this post on Instagram
मां के लिए लिखा प्यार भरा कैप्शन
इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू को दिखाते हुए अभिनेता ने लिखा “रब राखा, मेरी मां हमेशा यही कहती थी कि, अच्छे और बुरे समय में भगवान हमेशा आपके साथ रहें। आज भी ऐसा लगता है कि वह (मां) मेरे साथ यहीं हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं और मेरी देखभाल कर रही हैं। मैंने यह टैटू ‘सिंघम अगेन’ रिलीज से पहले बनवाया था और अब, जब मैं नए अध्याय की दहलीज पर खड़ा हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि, वह मेरा साथ दे रही हैं, मुझे याद दिला रही हैं कि ब्रह्माण्ड ने मेरे लिए कुछ अच्छा प्लान कर रखा है।“
ये भी पढ़ें: अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापेमारी, मौके से फरार हुए शराब तस्कर
अर्जुन ने अपनी मां का जताया आभार
‘तेवर’ अभिनेता ने पोस्ट के अंत में मां को आभार जताते हुए कहा “मां मुझे विश्वास सिखाने के लिए धन्यवाद। रब राखा हमेशा।“ फिल्म में अर्जुन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। ‘सिंघम अगेन’ में इंडस्ट्री की शानदार कास्ट है। अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों से सजी फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में ‘दबंग’ स्टार सलमान खान भी कैमियो में नजर आए हैं।