नई दिल्लीः एक अच्छा इंसान बनने की नींव बचपन में ही पड़ जाती है। बच्चे भविष्य में तभी पूरी तरह सफल हो सकेंगे, जब अभी से आप उन्हें अच्छी बातें सिखाएंगे। इसके लिए केवल बच्चे के व्यक्तित्व को संवारना काफी नहीं है, बल्कि रोज उसे छोटी-छोटी बातों का महत्व समझाएं और उनमें अच्छी आदतों का बीज रोपित करें। आइए जानते हैं कुछ अच्छी आदतें, जो आप अपने बच्चे को अभी से सिखा सकते हैं-
गुड मार्निंग से हो सुबह की शुरुआत –
अपने बच्चे को बचपन से ही गुड मार्निंग व गुड नाइट कहने की आदत डालें और इसका मतलब भी उन्हें बताएं। सुबह बच्चे उठने के बाद सबसे पहले आप मुस्कुराकर उन्हें गुड मार्निंग कहें। आपको देखकर बच्चे भी ऐसा करेंगे और दिन की शुरुआत खुशनुमा हो जाएगी।
अपना काम खुद करने की आदत –
सामान्य तौर पर बच्चे अपना काम खुद करना नहीं चाहते। उन पर प्रेशर न देकर धीरे-धीरे उन्हें खुद अपना काम करने को प्रोत्साहित करें। उन्हें उनकी उम्र के अनुसार छोटे-छोटे कामों का दायित्व सौंपे, जैसे- खुद ब्रश करना, अपना बिस्तर ठीक करना, अपने खिलौने समेटना। हालांकि इस दौरान आप बच्चों के पास जरूर रहें। अपना काम खुद करने से उनमें कांफिडेंस आएगा।
समझाएं समय का महत्व –
समय का महत्व हम सभी जानते हैं। बच्चे जब स्कूल जाने लगते हैं, तब उनके लिए एक रूटिन फाॅलो करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में अपने बच्चों को समय का महत्व समझाएं और सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक उनकी दिनचर्या को नियमित करने की कोशिश करें। इससे बच्चे खुद अनुशासन में रहेंगे और आपके लिए भी टाइम मैनेजमेंट आसान हो जाएगा।
अच्छी बातें सिखाएं –
बच्चों में अच्छी आदतों का विकास अच्छी बातें सीखकर होता है। यह आपको भी पता है कि बच्चों को कहानियां सुनना पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें कहानियों के माध्यम से दूसरों की मदद करना और सच बोलना जैसी अच्छी बातें सीखा सकती हैं।
बेजुबानों के प्रति संवेदना –
हम समाज में रहते हैं और पेड़-पौधे और पशु-पक्षी भी हमारे समाज का अहम हिस्सा हैं। बच्चों को इनके प्रति भी संवेदनशील बनाएं। आप जब पौधों में पानी दें या पशुओं को खाना दें तो बच्चों को भी अपने साथ रखें। इससे बच्चे प्रकृति को करीब से समझ सकेंगे और उनके प्रति संवेदनशील बनेंगे।
साॅरी और थैंक्यू बोलना सिखाएं –
बच्चों को बड़ों का सम्मान करना जरूर सिखाएं। इससे न केवल घर के सदस्य बल्कि दूसरे लोग भी आपके बच्चे से इंप्रेस हुए बिना नहीं रह सकेंगे। अगर बच्चा कोई गलती कर दे तो उसे बड़ों को साॅरी कहना सिखाएं वहीं, गिफ्ट मिलने पर थैंक्यू बोलने से लोग आपकी परवरिश की तारीफ जरूर करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)