Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबBSF ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को फिर किया नाकाम, हथियारों के...

BSF ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को फिर किया नाकाम, हथियारों के साथ करोड़ों की हेरोइन बरामद

bsf-seized-arms-and-heroin

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सतर्क जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए पंजाब के जलालाबाद में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से भेजे गए हथियार और गोलियां बरामद की है। इसके अलावा बीएसएफ द्वारा दो पैकेट में करोड़ों की हेरोइन भी जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें..जन-जन तक सरकार के 9 सालों की उपलब्धियां पहुंचाएंगे सांसद, BJP की संसदीय दल की बैठक में PM ने दिए निर्देश

बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जवानों ने बीओपी एनएस वाला, सेक्टर अबोहर, जलालाबाद में एक विस्तृत तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने 1 पिस्तौल (30 एमएम कैलिबर), एक मैगजीन, 8 कारतूस और 2 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है। हथियार और जब्त की गई हेरोइन पाकिस्तान से भारत में भेजी गई है। फिलहाल पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पंजाब सीमा पर पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए प्रतिदिन लगभग एक किलो के हिसाब से हेरोइन भेजी जो पकड़ी गई । ये तो केवल वो आंकड़ा है जो पकड़ा गया और जो नहीं पकड़ा गया उसका कोई आंकलन ही नहीं है। सीमा पर मुस्दैत BSF के जवान लगातार पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर रहे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें