खेल Featured

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतरते ही कोहली ने नाम होगा महारिकॉर्ड

IND vs WI-virat-kohli नई दिल्लीः टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (virat kohli ) गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच उतरते ही इतिहास रच देंगे। ये मुकाबला विराट का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा जो कि उनके लिए बेहद ही स्पेशल लम्हा होने वाला है। इसी के साथ ही विराट कोहली 500 मैचों की उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। विराट सर्वाधिक रन बनाने की सूची में छठे और अंतरराष्ट्रीय शतकों में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे।

अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे विराट कोहली

बता दें कि विराट कोहली (virat kohli ) ने 18 अगस्त 2008 को डेब्यू किया था। हालांकि विराट कोहली ने कभी नहीं सोचा होगा कि वह भारत के लिए 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। विराट न सिर्फ खेले हैं बल्कि उन्होंने विश्व क्रिकेट पर राज भी किया है। विराट के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि 500 ​​से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में वह सर्वश्रेष्ठ हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी विराट कोहली से पीछे हैं। दरअसल, 22 सितंबर 2006 को सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मैच खेला था। इस मैच तक सचिन ने 48।51 की औसत से 24839 रन बनाए थे। वहीं कोहली सचिन तेंदुलकर से काफी आगे निकल गए हैं। विराट ने 499 मैचों में 53।48 की औसत से 25461 रन बनाए हैं। यानी विराट कोहली सचिन से 622 रन आगे हैं। ये भी पढ़ें..बुमराह ने वापसी के दिए संकेत, गेंदबाजी का वीडियो किया शेयर

खास क्लब में शामिल होंगे कोहली

इस मैच का हिस्सा बनते ही विराट कोहली भारतीय क्रिकेटरों के एक खास क्लब में शामिल हो जाएंगे। बता दें कि भारत के लिए केवल तीन खिलाड़ी ही 500 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने में सफल रहे हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर (664) हैं। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (535) और फिर राहुल द्रविड़ (504) का नाम है। कोहली  भी इस खास क्लब में शामिल होंगे। वह भारत के लिए ऐसा करने वाले और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा कोहली दुनिया के उन टॉप-10 खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो जाएंगे जिन्होंने अपनी टीम के लिए 500 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)