Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें,...

IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें, एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

IND vs ENG, धर्मशालाः धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 मार्च से खेले जाने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी रविवार को धर्मशाला पहुंच गए। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कुछ खिलाड़ी अभी तक धर्मशाला नहीं पहुंचे हैं।

खराब मौसम के बावजूद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक ही विमान से चंडीगढ़ से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलग-अलग गाड़ियों में धर्मशाला के कांडी स्थित होटल ब्लू रेडिसन लाया गया। इसी होटल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था की गई है।

7 मार्च से खेला जाएगा मुकाबला

गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से 11 मार्च तक एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत पहले ही सीरीज 3-1 से जीत चुका है। धर्मशाला टेस्ट जीतकर उसकी नजर इस जीत को चार-एक करने पर होगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज को दो-दो से बराबर करने की कोशिश करेगी।

एयरपोर्ट पर हुआ खिलाड़ियों का स्वागत

रविवार सुबह जैसे ही दोनों टीमों के खिलाड़ी कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे तो खराब मौसम के कारण बूंदाबांदी हो रही थी। हल्की बूंदाबांदी ने दोनों टीमों का स्वागत किया। दोनों टीमों की अगवानी के लिए एचपीसीए के अधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंचे।

ये भी पढ़ें..WPL 2024 Points Table: RCB को 7 विकेट से रौंदकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस 

उधर, एचपीसीए के संयुक्त सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ी पहुंच चुके हैं लेकिन भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी टेस्ट मैच से पहले धर्मशाला पहुंचेंगे, जिनमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों का होटल में हिमाचली संस्कृति के अनुरूप स्वागत किया गया। एचपीसीए टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है।

खराब मौसम के चलते प्रैक्टिस सेशन रद्द

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। एचपीसीए के प्रेस सचिव मोहित सूद ने बताया कि दोनों टीमों को सोमवार को अभ्यास के लिए क्रिकेट स्टेडियम पहुंचना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण मैदान की आउटफील्ड गीली है। जिसके चलते कल का अभ्यास सत्र रद्द कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें