Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs AUS: राहुल-जडेजा ने कंगारूओं के जबड़े से छिनी जीत, पहले...

IND vs AUS: राहुल-जडेजा ने कंगारूओं के जबड़े से छिनी जीत, पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से रौंदा

ind-vs-aus-1st-odi-mubmai

मुंबईः भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल और जडेजा ने कंगारूओं के जबड़े से जीत छीन ली। केएल राहुल ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 108 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए नाबाद 75 रन बनाए, जिससे भारत ने कम स्कोर वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 61 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की पेस जोड़ी ने कंगारूओं की कमर तोड़ दी और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 188 रनों पर सिमट गई। हालांकि कम स्कोर वाले मैच में भारत के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 83 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए। लेकिन उसके बाद राहुल और जडेजा की जोड़ी ने टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें..Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में व्रत के दौरान करें इन चीजों का सेवन, महसूस नहीं होगी कमजोरी

वानखेड़े में खेले गए इस मैच में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श की 65 गेंदों में 81 रन की शानदार पारी खेली तो लगा की बल्लेबाजों का आज बोलबाला रहने वाला है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मार्श, राहुल और जडेजा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज गेंदबाजों के आगे नहीं ठीक सका।

ind-vs-aus-odi

189 का रनों का पिछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने 5 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट इशान किशन के रूप में गंवा दिया। इसके बाद 16 के स्कोर पर कोहली और सूर्यकुमार रुप में लगातार 2 गेंदों पर मिचेल स्टार्क ने भारत को 2 बड़े झटके दिए। हालांकि वह हैटट्रिक हासिल करने में नाकाम रहे, इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले 10 ओवरों में स्कोर को 39 रनों तक पहुंचाया। हालांकि इस दौरान गिल भी 20 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद राहुल को कप्तान हार्दिक पांड्या का साथ मिला और उन्होंने मिलकर 5वें विकेट के लिए 44 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मैच में वापस ला दिया। लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या (31 गेंदों में 25 रन) ने अपना विकेट गंवा दिया और इसी के साथ भारत ने 83 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे। जिसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने स्कोर संभाला। राहुल के साथ आगे। दोनों ने किसी भी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

राहुल ने 71 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, राहुल और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 108 रन की मैच विनिंग साझेदारी ने भारतीय टीम को इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर 39.5 ओवर में हासिल कर लिया। जडेजा और राहुल ने नाबाद शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए भारत को जीत तक पहुंचाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें