जयपुर: राजस्थान में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। कोरोना के सक्रिय मामलों का आंकड़ा अब एक हजार के करीब पहुंच गया है। अब प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 963 हो गई है। सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज राजधानी जयपुर में सामने आ रहे है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को 6109 सैंपल लिए गए। इसमें मंगलवार को कुल 190 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जयपुर में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जयपुर में 53 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इसके अलावा उदयपुर में 13, सीकर में 6, प्रतापगढ़ में 2, पाली में 3, नागौर में 5, कोटा में 3, जोधपुर में 10, झालावाड़ में 10, जैसलमेर में 8, श्रीगंगानगर में 5, डूंगरपुर में 8, चूरू में 4, चित्तौड़गढ़ में 12, बीकानेर में 15, भीलवाड़ा में 5, बांसवाड़ा में 6, अलवर में 8, अजमेर में 14 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा 31 मरीजों के रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया।
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के घर में भी कोरोना का एक मामला सामने आया है। चिकित्सा मंत्री की बहु की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें तबीयत खराब होने पर एसएमएस अस्पताल लाया गया। यहां उन्हें चिकित्सकों ने जांच कर भर्ती किया है। अब मंत्री की पुत्रवधु का उपचार चल रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी कोरोना संक्रमित हो चुके है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)