प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

कोचिंग की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, पुलिस की छापेमारी में सात गिरफ्तार

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना अन्तर्गत कोचिंग की आड़ में हुक्काबार चलाने वाले 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 270 और धारा 4/21  टौबेको एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को उ.नि. शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, उसी वक्त उन्हें मुखबिर ने आकर इसकी सूचना दी।

अधिकारियों से जरूरी निर्देश लेकर भूतनाथ भूमिगत पार्किंग के पीछे बी-102 इन्दिरानगर के ग्राउंड फ्लोर में पुलिस बल पहुंचा। वहां पहुंचने पर पता चला कि बी-1729 में कोचिंग सेन्टर का बोर्ड लगा हुआ है। पुलिस बल जब कोचिंग सेन्टर में पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर उनके होश फाख्ता हो गए। कोचिंग सेंटर से तम्बाकू की स्मेल आ रही थी और कुछ लोग बैठकर हुक्का पी रहे थे व कोविड-19 नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन तो हो ही रहा था। पुलिस बल द्वारा कोचिंग सेंटर को घेरकर मौके से सात व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होंने अपना नाम सुशांत गोल्फ सिटी निवासी रोमित श्रीवास्तव (33), रितेश शर्मा (32) जानकीपुरम विस्तार, सुल्तानपुर निवासी शान्तनु सिंह (23), हेमन्त कुमार (36) गुडम्बा लखनऊ, लवकुश पुरनिया क्रासिंग (23), अविरल वर्मा (23) राजाजीपुरम, अमित वर्मा (28) बेलीगारद का बताया तथा हुक्का पिलाने का लाइसेन्स दिखाने के लिए कहा गया तो लाइसेन्स नहीं दिखा सके।

ये भी पढ़ें..परीक्षा में बेटी आई दूसरे नंबर पर, तो नाराज मां ने...

अभियुक्तों को करीब 23.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा मौके से बरामद 7 रबर पाइप, 7 हुक्का चिमनी, एक हुक्का टूटा हुआ, नौ चिमनी, एक चमचा, 13 फ्लोवर सोडा काकटेल मिक्स, 2 कोयला डिब्बा, 5 बन्द डिब्बा फ्लेवर, 4 फिलटर पाइप, 2 पेचकस कोयला हिलाने वाला, 4 बोतल में थोड़ी अंग्रेजी शराब, एक बोतल रम ओल्डमोन्क, केन बीयर को कब्जा पुलिस लेकर एक प्लास्टिक की बोरी में रखकर सील लगा कर 1 नमूना मुहर तैयार किया गया। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना गाजीपुर, लखनऊ में 437/2022 धारा 270 आईपीसी धारा, 4/21 टोबैको एक्ट पंजीकृत किया गया है।

पॉश इलाके में चलता था अवैध हुक्का बार -

अभियुक्त उपरोक्त द्वारा 1729 कोचिंग सेन्टर के नाम से भूतनाथ भूमिगत पार्किंग के पीछे बी-102 इन्दिरानगर के ग्राउंड फ्लोर में अवैध हुक्का बार संचालित किया जाता था, जिसमें कोचिंग के अन्दर छिप छिपाकर आने वाले लोगों को मांग के अनुरूप हुक्का भी पिलाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग पुलिस से छिपाकर लोगों की मांग के अनुरूप हुक्का पिता देते हैं और पीते है।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…