Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश’आदिपुरुष’ को लेकर बढ़ा विवाद, हिन्दू महासभा ने की मेकर्स के खिलाफ...

’आदिपुरुष’ को लेकर बढ़ा विवाद, हिन्दू महासभा ने की मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

adipurush-fir

मुंबईः फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर देशभर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। इन सबके बीच हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली को शिकायती पत्र देकर फिल्म निर्माताओं और स्टार कास्ट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। हिंदू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने रविवार को हजरतगंज थाने में पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

इसमें उन्होंने कहा है कि फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) जिले के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में सनातन धर्म, प्रभु श्रीराम, मां सीता, हनुमान और भगवा ध्वज का अपमान किया गया है। फिल्म के चित्रण और अभिनेताओं की वेशभूषा, संवाद, शब्दों के चुनाव ने मूल रामायण को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है। यह फिल्म सनातनियों को अपमानित करने के उद्देश्य से बनाई गई होगी।

ये भी पढ़ें..Adipurush: विवाद के बीच ‘आदिपुरूष’ के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला,…

फिल्म उद्योग लगातार सनातन को अपमानित करता रहा है। उन्होंने कहा है कि इन निर्देशकों में किसी और धर्म पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं है। उनकी मांग है कि ऐसे मामलों में सख्ती से पेश आने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर समेत फिल्म ’आदिपुरुष’ (Adipurush) की पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें