Featured हरियाणा टॉप न्यूज़ राजनीति

Manohar Lal Khattar: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रिमंडल के साथ दिया इस्तीफा

CM Manohar Lal Khattar Resignation
चंडीगढ़: हरियाणा में सियासी घमासना मचा हुआ है। मंगलवार को हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम आवास पर हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। मनोहर लाल खट्टर साथ-साथ पूरी कैबिनेट ने भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब बीजेपी हरियाणा में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। सूत्रों की माने तो मनोहर लाल खट्टर आज शाम 5 फिर सीएम पद की शपद लेंगे। दरअसल निर्दलीय विधायक बीजेपी के समर्थन में आगे आ गए हैं। इसके साथ ही बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का गठबंधन टूटना लगभग तय है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद के कारण यह गठबंधन टूट सकता है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पद के लिए नये नामों में संजय भाटिया और नायब सैनी का नाम चर्चा में है। जननायक जनता पार्टी (JJP) को कैबिनेट से अलग करने की रणनीति बन गई है। इसका मतलब यह है कि अब हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। नए मंत्रिमंडल में जेजेपी शामिल नहीं होगी। आगामी लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। ये भी पढ़ें..बीजेपी से सीधी टक्कर के मूड में टीएमसी, इंडी गठबंधन को महत्व नहीं !

BJP-JJP गठबंधन पर मंडराए संकट के बादल

गौरतलब है कि हरियाणा में करीब साढ़े चार साल से सत्तारूढ़ बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर संकट बना हुआ है। लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर शुरू हुई खींचतान ने सोमवार देर रात गंभीर रूप ले लिया। सीट बंटवारे को लेकर जेजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कल दोपहर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के साथ बैठक हुई। बैठक में मामला नहीं सुलझ सका। जेजेपी इस चुनाव में बीजेपी से दो सीटें मांग रही है, जबकि बीजेपी सिर्फ एक सीट देने की बात कर रही है। ये भी पढ़ें..CAA लागू होने पर हिंदू शरणार्थी हुए गदगद, PM मोदी को दिया धन्यवाद बीजेपी ने दुष्‍यंत चौटाला को खुद चुनाव लड़ने और अपनी मां को सरकार में शामिल करने का भी प्रस्ताव दिया। इस पर भी सहमति नहीं बन पाई। सोमवार रात करीब 11:30 बजे सरकार ने बीजेपी और सभी निर्दलीय विधायकों को चंडीगढ़ पहुंचने को कहा। आज सुबह मुख्यमंत्री आवास पर निर्दलीय विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

हरियाणा विधानसभा का सीटों का गणित

बता दें कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। इन जिसमें 41 सीटें भाजपा के पास हैं। जबकि कांग्रेस के पास 30। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल के लिए 10, हरियाणा लोकहित पार्टी का एक जबकि छह निर्दलीय हैं। हरियाणा में बहुमत के लिए 46 विधायकों की जरूरत है। हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी। उस चुनाव में बीजेपी को 41 और जेजेपी को 10 सीटें मिली थीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)