प्रदेश बिहार Featured

गिरिराज सिंह बोले-स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा देश

28dl_m_22_28122021_1

बेगूसरायः बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह ने समग्र विकास का जो बीजारोपण किया था, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे पल्लवित कर रहे हैं। सिर्फ औद्योगिक ही नहीं, सामाजिक, सांस्कृतिक, आधारभूत संरचना, आर्थिक और पर्यावरण अनुकूल विकास के नए आयाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रचे जा रहे हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के बीहट में उत्तर बिहार के पहले सीएनजी मदर स्टेशन का उद्घाटन करते हुए यह बातें कहीं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। बेगूसराय भी स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार की सोच के अनुरूप तेजी से अग्रसर है। मोदी सरकार बेगूसराय में खाद कारखाना का पुनर्निर्माण करवा रही है, निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एनटीपीसी के माध्यम से ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, एनटीपीसी बरौनी विद्युत जरूरतों के अनुरूप बेहतर उत्पादन कर रही है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की बरौनी रिफाइनरी का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसकी क्षमता छह एमएमटीपीए से बढ़ाकर नौ एमएमटीपीए की जा रही है, पेट्रोकेमिकल की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें-भोपाल समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ना केवल औद्योगिक संरचनाओं को मजबूत कर रही है, बल्कि हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। तमाम लोगों तक क्लीन फ्यूल पहुंचाने के लिए लगातार काम चल रहा है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है सीएनजी और पीएनजी। सीएनजी के माध्यम से वाहन वातावरण को प्रदूषित नहीं करेंगे, इससे आर्थिक समृद्धि भी आएगी। वहीं, पीएनजी हर घर को क्लीन फ्यूल देगा, लोगों को रसोई गैस के लिए सिलेंडर लेकर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बेगूसराय में गेल इंडिया द्वारा खाद कारखाना तक पाइप के माध्यम से नेचुरल गैस लाया गया। यहां थिंक गैस द्वारा बड़े पैमाने पर पंप स्थापित कराए जा रहे हैं। बेगूसराय में ऐसे कई पंप अब चालू होने की कतार में हैं। आज उत्तर बिहार का पहला सीएनजी मदर स्टेशन शुरू हुआ, यहां से सभी स्टेशन को गैस आपूर्ति किया जाएग। घर-घर तक गैैस पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार योजनाओं का सिर्फ शिलान्यास ही नहीं करती है, बल्कि उद्घाटन भी करती है और चतुर्दिक विकास के नए अध्याय रचे जा रहे हैं। बेगूसराय में करीब दो साल पहले नेचुरल गैस के कार्यों का शिलान्यास किया गया था, अब उद्घाटन का सिलसिला शुरू हो गया है। थिंक गैस का सीएनजी स्टेशन चतुर्दिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)