Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यजरा हटकेये मेंढक आपको बना सकता है करोड़पति, लोग देते हैं मुंहमांगी कीमत

ये मेंढक आपको बना सकता है करोड़पति, लोग देते हैं मुंहमांगी कीमत

नई दिल्लीः इस दुनिया में इंसानों से कई गुना ज्यादा जीव-जंतु मौजूद हैं और हर जीव की अपनी अलग विशेषता है। कई ऐसे जीव भी हैं जिनके बार में हमने सुना जरूर है, लेकिन देखा नहीं। तो वहीं कुछ जीव अब धरती पर विलुप्त होने की कगार पर हैं। इनमें सक एक है चटख रंग का मेंढक है। इस मेंढक की विदेशों में खूब तस्करी होती है। इनके पीठ पर पीले और काले रंग की धारियां होती है। दिखने में यह बहुत खूबसूरत नजर आता है। लेकिन ये काफी जहरीले होते हैं। 2 इंच के इस मेंढक की कीमत करोड़ रुपए में है। यह किसी के हाथ लग जाए तो कोई भी इससे करोड़पति बन सकता है। इसका नाम पॉइजन डार्ट है।

एक मेंढक की कीमत डेढ़ करोड़
खबरों के अनुसार, यह मेंढक धरती के सबसे जहरीले जीवों में एक है। ऐसा कहा जाता है कि इस मेंढक में इतना जहर होता है कि 10 लोगों को मौत की नींद सुला सकता है। इसको खरीदने के लिए करोड़ों देने के लिए तैयार रहते है। बाजार में इस मेंढक की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़ेंः-कोरोनाकाल में बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए प्रकृति का वरदान है बैंगनी पत्तागोभी

जितने चमकीले उतने ही जहरीले
बताया जाता है कि कोलंबिया में पाया जाने वाला पॉइजन डार्ट मेंढक धरती के सबसे जहरीले जीवों में से एक है। इसका जहर सिर्फ तीन मिनट में मौत की नींद सुला सकता है। इसका साइज तो दो इंच का है लेकिन इसके जहर की दो बून्द आपकी जिंदगी ले सकता है। ये मेंढक चमकीले और पीले रंग की धारी वाले होते हैं। यह कोलंबिया के वर्षा वनों में पाया जाता है। केरोलिना यूनिवर्सिटी के शोध की माने तो पर यकीन करें, तो जो मेंढक ज्यादा चमकीले होते हैं वो उतने ज्यादा जहरीले होते हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें