कोलकाताः पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान की शुरुआत हिंसा के साथ हुई है। उत्तर बंगाल के दो जिले अलीपुरद्वार और कूचबिहार तथा दक्षिण बंगाल के हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना से छिटपुट हिंसा की खबरें मिली हैं।
चौथे तरण के मतदान में उत्तर बंगाल की नौ सीटों पर वोटिंग होनी है, जबकि दक्षिण बंगाल में हावड़ा में नौ, हुगली में 10 और दक्षिण 24 परगना में 11 सीटों पर मतदान हो रहा है।
हुगली में लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव
बंगाल के हुगली में लॉकेट चटर्जी की कार पर पथराव किया गया है। इस दौरान लॉकेट चटर्जी की कार का कांच टूट गया। बताया जा रहा है कि लॉकेट चटर्जी जैसे ही 66 नंबर बूथ पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थक वोटिंग में घपला कर रहे हैं। इसके बाद वह बूथ से बाहर आई। उनके बाहर आते ही टीएमसी समर्थकों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। लॉकेट चटर्जी का कहना है कि उन्होंने टीएमसी की महिलाओं को गलत वोटिंग करते हुए पकड़ लिया गया इसलिए उनके ऊपर हमला किया गया।
चुनाव से पहले ही कूचबिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा जादवपुर में भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट को मारा पीटा गया है। कोलकाता के ही बेहला इलाके में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के घरों को तोड़ा गया है। दूसरी ओर, दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में भी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में हमले का आरोप आईएसएफ के कार्यकर्ताओं पर लगा है।
यह भी पढ़ेंः-प्रयागराज से पूर्व सांसद रहे श्यामाचरण गुप्ता का कोरोना संक्रमण के चलते निधन
मतदान वाले दिन शनिवार को पाटुली में माकपा पोलिंग एजेंट को मारने पीटने की खबर है। इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है, वहां से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं। कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान बाधित हुआ हैं। वैसे अधिकतर क्षेत्रों में लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन में लग गए थे ताकि धूप निकलने से पहले वोट दे सकें।