Auraiya Road Accident : जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावता निवासी पंकज कुमार उर्फ लल्ली (22) पुत्र रामशरन गुरुवार की सुबह शौच क्रिया के लिए जा रहा था तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। टैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।
ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबकर युवक की मौत
टैक्टर सामने बने नहर किनारे खंदी में जा गिरा। युवक ट्राली के नीचे दब गया। उसकी मौत हो गई। टैक्टर कृष्णा भट्टा काजीपुर पर कच्ची ईट ढुलाई का कार्य करता था। टैक्टर चालक टैक्टर छोड़कर भाग गया। जबकि चालक का नाम पता अज्ञात है।
ये भी पढ़ें: घर बनाना हुआ अब और महंगा…सीमेंट की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी
Auraiya Road Accident : शव का कराया गया पोस्टमार्टम
अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस चिचोली औरैया भेज दिया है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया। जबकि उसका चालक फरार है। चालक की तलाश जारी है।