Sai Pallavi Movie: साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साईं पल्लवी (Sai Pallavi) जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण (Ramayana) में सीता के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) प्रभु श्रीराम और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे। खबरें थीं कि इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मांसाहारी खाना छोड़ दिया है। अब ऐसी ही जानकारी साई पल्लवी के बारे में सामने आई है, जिसके बाद साई पल्लवी ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिक्रिया दी है।
Sai Pallavi: मांसाहारी खाने को लेकर साईं पल्लवी ने कही ये बात
खबरें थीं कि, साईं पल्लवी (Sai Pallavi) ने फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) के लिए मांसाहारी खाना छोड़ दिया है, लेकिन उन्होंने ऐसी खबरों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ऐसी अफवाहों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। साई पल्लवी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें कहा गया था कि ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने के लिए वह शाकाहारी बन गई हैं।
Sai Pallavi: साईं पल्लवी ने पोस्ट के जरिए दिया जवाब
साईं पल्लवी (Sai Pallavi) ने लिखा, “जब मैं ऐसी झूठी, बेबुनियाद, मनगढ़ंत बातें देखती हूं तो मैं चुप रहना चुनती हूं, लेकिन अब समय आ गया है कि, मैं प्रतिक्रिया दूं, क्योंकि यह लगातार हो रहा है और रुक ही नहीं रहा है। ऐसा खासकर तब होता है जब मेरी फिल्में रिलीज होती हैं, फिल्मों की घोषणा होती है या जब मेरे करियर में कुछ अच्छा होता है। अगली बार जब मैं मनगढ़ंत खबरें देखूंगी तो आप मुझसे कानूनी तौर पर सुनेंगे।”
Sai Pallavi: साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म रामायण (Ramayana)
साई पल्लवी (Sai Pallavi) के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार तमिल फिल्म अमरन में देखा गया था। उन्होंने मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित फिल्म में इंदु की भूमिका निभाई। शिवकार्तिकेयन ने फिल्म में मेजर मुकुंद वरदराजन की भूमिका निभाई। इसमें राहुल बोस और भुवन अरोड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी। अब साईं पल्लवी नितेश तिवारी की ‘रामायण’ (Ramayana) से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। फिल्म में रणबीर कपूर, रवि दुबे, सनी देओल और कन्नड़ सुपरस्टार यश भी हैं। रामायण’ दो भाग में रिलीज होगी। फिल्म का पहला भाग दिवाली, 2026 में रिलीज किया जाएगा, फिल्म का दूसरा भाग 2027 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया जायेगा।