Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal: भुंतर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मदद का दिया आश्वासन

Himachal: भुंतर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मदद का दिया आश्वासन

jairam-thakur-kullu-visit

कुल्लू: बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) गुरुवार सुबह भुंतर पहुंचे। जायजा लेने के अलावा उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि वह सरकार के साथ हैं और केंद्र सरकार से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों को त्वरित मदद नहीं पहुंचा पा रही है। जिनके घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, उन्हें टेंट तक नहीं मिल पा रहा है। लोग सड़कों पर खाना बनाने को मजबूर हैं। ऐसे में सरकार को सबसे पहले ऐसे प्रभावित लोगों की बुनियादी जरूरतों का प्रबंध करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भुंतर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद वह दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और बाढ़ से प्रदेश को हुए नुकसान का ब्यौरा देंगे।

ये भी पढ़ें..Himachal Flood: बाढ़ प्रभावित लोगों को हेलीकाॅप्टर से पहुंचाया जा रहा राशन

पीएम का जताया आभार

जय राम (Jairam Thakur) ने कहा कि कुल्लू और मंडी को काफी नुकसान हुआ है। अभी भी मनाली और अन्य हिस्सों से कनेक्टिविटी पूरी तरह से स्थापित नहीं हो पाई है। लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं और अपने परिवार वालों से भी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। अच्छी खबर यह है कि ज्यादातर पर्यटक सुरक्षित हैं। उन्होंने इस आपदा में राहत एवं बचाव के लिए समय पर एनडीआरएफ टीमें भेजने और पर्यटकों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें