धमतरी: दीपावली को लेकर पटाखा विक्रेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पटाखा बिक्री के लाइसेंस (crackers license) के लिए आवेदनों की होड़ मची हुई है। वहीं, इस बार ऑनलाइन आवेदन करना भी जरूरी हो गया है, जिसे लेकर व्यापारी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।
इस पर्व में पटाखा जलाने का विशेष महत्व है। ऐसे में पटाखा लाइसेंस बनाने समेत नवीनीकरण कराने के लिए व्यवसायियों में होड़ मची हुई है। कलेक्ट्रेट शाखा से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में पटाखा लाइसेंस (crackers license) नवीनीकरण के लिए मैनुअल के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, धमतरी में पटाखा व्यवसायी संघ के करीब 80 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी तरह ऑनलाइन से 100 आवेदन और ग्राम पंचायत स्तर से करीब 45 आवेदन लाइसेंस (crackers license) प्राप्त के लिए मिल हैं, जिनका विभागीय अधिकारी कर्मचारी वेरिफिकेशन करने में जुटे हुए हैं।
दो से तीन बार करना पड़ रहा आवेदन
उधर, अस्थाई पटाखा व्यवसायी नरोत्तम साहू, अखिलेश देवांगन ने बताया कि पटाखा लाइसेंस (crackers license) का नवीनीकरण कराने के लिए इस साल ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत पड़ रही है। इसमें आवेदन के साथ ही शपथ पत्र, निवास प्रमाण पत्र, निगम प्रशासन की एनओसी, नजरी नक्शा के साथ ही चालान भी जमा कराना पड़ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल नियम-कानून सख्त है। ऑनलाइन होने के चलते एक भी डाक्यूमेंट में त्रुटि पाए जाने पर आवेदन स्वतः ही निरस्त हो रहा है। ऐसे में व्यवसायियों को दो से तीन बार आवेदन करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः-धमतरी में धान खरीद की तैयारी शुरू, 100 केंद्रों पर फसल बेच सकेंगे किसान
शासन के नियम का पालन करना आवश्यक
इस संबंध में अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने कहा कि पटाखा लाइसेंस नवीनीकरण तथा नया लाइसेंस बनाने के लिए मैनुअल के साथ ही ऑनलाइन आवेदन मंगाया जा रहा है। सभी को शासन के नियम का पालन करना आवश्यक है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के चलते आम नागरिक कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इसे सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने प्रदूषण फैलाने पर पटाखा विक्रय पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। ऐसे में यदि कोई भी विक्रेता इस तरह का पटाखा विक्रय करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)