Female doctor rape murder case: ममता का ऐलान- सीबीआई को सौंपा जाएगा मामला

40
female-doctor-rape-murder-case-mamta-announces-

Female doctor rape murder case, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने पुलिस को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की जांच जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर रविवार तक जांच पूरी नहीं हुई तो वह मामले को सीबीआई को सौंप देंगी।

सीएम ममता ने परिवार से की मुलाकात

आर.जी. कर अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल में शुक्रवार को महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आई थी। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है। राज्य सरकार ने अस्पताल के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार दोपहर महिला डॉक्टर के परिवार से मुलाकात की। परिवार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि अगर पुलिस रविवार तक जांच पूरी नहीं करती है तो मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने घटना को दुखद और असहनीय बताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-Female doctor murder case: पुलिस की पूछताछ में हो रहे कई चौंकाने वाले खुलासे

जूनियर डॉक्टरों का विरोध जायज

ममता ने पहले भी इस मामले में दोषियों को मौत की सजा दिए जाने की बात कही थी और कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने अपने ही परिवार के किसी सदस्य को खो दिया हो। आर.जी. कर अस्पताल में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की। ममता बनर्जी ने कहा, “जूनियर डॉक्टरों का विरोध जायज है और मैं उनके साथ हूं। मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया जाए और मौत की सजा की मांग की जाए। इस अपराध के लिए कोई माफी नहीं हो सकती।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)