प्रदेश उत्तर प्रदेश

यूपीः पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, चार घायल

Fire-fighters douse a fire which broke out in a residential house after an LPG cylinder blast

आगराः घर में चल रही पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए। मामला ताजनगरी आगरा के थाना शाहगंज के आजमपाड़ा का हैं, जहां आज यानी रविवाद दोपहर पटाखा फैक्टरी में भयंकर विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलिंडर में लीकेज से आग लगी और आग पटाखों में पहुंची जिससे धमाका हो गया। जिस घर में धमाका हुआ उनका मुगल फायरवर्क्स के नाम से आतिशबाजी का ब्रांड है, जिसका लाइसेंस गांव मिढ़ाकुर का है, फैक्टरी शाहगंज क्षेत्र में चल रही थी। धमाका इतना तेज था कि आस पास के मकानों में दरार आ गई।

आसपास के इलाके में दहशत

पटाखा फैक्टरी में विस्फोट इतना तेज था कि इलाके में भी दहशत फैल गई। घरों के दरवाजे और खिड़कियां भी हिल गए। धमाके की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। धमाका शेरू के घर हुआ है। एसपी सिटी बोत्रे प्रमोद रोहन ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है और चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्र बताते हैं कि पटाखे घर में रखे थे, जहां सिलिंडर फटने से विस्फोट हुआ और घर में आग लग गई।

यह भी पढ़ेंः-फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का पहला गाना ‘बुर्ज खलीफा’ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

जिस घर में धमाका हुआ है, उनका मुगल फायरवर्क्स के नाम से आतिशबाजी का ब्रांड भी है। आस पास के लोगों ने बताया कि धमाका इतना भीषण था कि घर में रहने वालों के अंगों के चिथड़े उड़ गए। आसपास के घरों की छतों पर शेरू के परिजनों के अंग बिखरे पड़े थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।