Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर: राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो से तीन दहशतगर्द घिरे

Jammu-Kashmir-Rajouri encounter Rajouri encounter- जम्मूः जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। दरअसल, पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को राजौरी के कालाकोट वन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल, सेना ने पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

जंगल में दो से तीन आतंकी छिपे होने की संभावना 

सेना ने बताया कि 13 सितंबर को उसी क्षेत्र में सफल ऑपरेशन के बाद एक अक्‍टूबर को इलाके में कुछ अज्ञात व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी। इस पर भारतीय सेना और जेकेपी द्वारा कालाकोटे में संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। फिलहाल, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि जंगलों में 2 से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि भागने के सभी संभावित मार्गों को बंद करने के लिए अतिरिक्त बलों को क्षेत्र में भेजा गया है। आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। ये भी पढ़ें..लखनऊ से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थी कई बड़ी हस्तियां

पिछले दिनों कई आतंकी हुई थे ढेर

गौरतलब है कि 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कोकेरनाग में हुई मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए थे। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। कई दिनों तक चले सेना के ऑपरेशन में सभी आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उजैर खान भी मारा गया। इस दौरान बारामूला और राजौरी में चार आतंकी भी मारे गए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)