लखनऊः रेलवे प्रशासन ने आने वाले त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 04054 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल, 04004 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल और 04096 नई दिल्ली-आजमगढ़ स्पेशल सहित अप-डाउन में आठ ट्रेनों का संचालन लखनऊ होकर अलग-अलग तारीखों में करेगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आने वाले त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (04054) का संचालन 22 और 28 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 12 बजे चलकर रात 11.05 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04053) का संचालन 23 और 29 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन से दोपहर 01 बजे चलकर रात 12.25 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी।
दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (04004) का संचालन 22 और 28 अक्टूबर को लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 22 और 28 अक्टूबर की दोपहर 02.20 बजे चलकर रात 11.30 बजे लखनऊ से होते हुए अगले दिन अपराह्न 03.45 बजे दरभंगा स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04003) का संचालन लखनऊ होकर 23 और 29 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन से 23 और 29 अक्टूबर को शाम 06.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे लखनऊ से होते हुए शाम 07.55 बजे दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी। इसी तरह से नई दिल्ली-आजमगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन (04096) का संचालन लखनऊ होकर 22 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से रात 12.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ से पूर्वाह्न 11.25 बजे होते हुए शाम 18 बजे आजमगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन (04095) का संचालन एक फेरे के लिए 22 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन आजमगढ़ स्टेशन से रात 21 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लखनऊ से तड़के सुबह 04.10 बजे होते हुए नई दिल्ली स्टेशन पर दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें..Carolina: गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, अंधाधुंध फायरिंग में पुलिस अधिकारी…
इसके अलावा आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (04048/04047) का संचालन क्रमशः 20 और 21 अक्टूबर को एक-एक फेरे के लिए किया जाएगा। आनन्द विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन (04048) 20 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 12 बजे प्रस्थान लखनऊ से रात 11रू15 बजे होते हुए दूसरे दिन सुबह 10.25 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (04047) का संचालन 21 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर स्टेशन से दोपहर 01 बजे प्रस्थान कर लखनऊ से रात 12.35 बजे होते हुए दूसरे दिन सुबह 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में उपरोक्त आठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इससे नियमित ट्रेनों की लम्बी वेटिंग से यात्रियों को दीपावली और छठ पर राहत मिलेगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…