मुंबईः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) को ‘आईएल एंड एफएस’ (IL & FS) मामले में पूछताछ के लिए फिर से नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में ED ने जयंत पाटिल (Jayant Patil) को 22 मई को पूछताछ के लिए मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
इससे पहले ED ने जयंत पाटिल (Jayant Patil) को नोटिस जारी किया था। उस समय जयंत पाटिल ने ईडी को पत्र लिखा था और उन्हें समय देने की मांग की थी। इसी वजह से ED ने राकांपा नेता को अब 22 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘आईएल एंड एफएस’ मामले की कुछ आरोपित कंपनियों ने जयंत पाटिल से जुड़े कुछ संगठनों को कमीशन के पैसे दिए हैं। ईडी इन्हीं लेन-देन के बारे में पाटिल से पूछताछ करेगी। जयंत पाटिल ईडी के सवालों के जवाब देंगे, उन्हें रिकाॅर्ड भी किया जाएगा
ये भी पढ़ें..संजय राउत की बढ़ेंगी मुश्किलें, विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज
दिवालिया घोषित हो चुकी है कंपनी –
बता दें कि ‘IL & FS’ के ऊपर वित्तीय लेन-देन में बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोप हैं और कंपनी को दिवालिया घोषित किया जा चुका है। इससे पहले इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे को नोटिस भेजा गया था। इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे को नोटिस भेजा गया था। इस मामले में ईडी ने अरुण कुमार साहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिससे जयंत पाटिल समेत कई नाम सामने आए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)