मुंबईः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विपक्ष मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर से विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आयोजित चायपान का बायकाट करेगा। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर लोकशाही तरीके से नहीं, बल्कि रोकशाही व भोगशाही तरीके से सरकार चलाने का आरोप लगाया है।
देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार ने जितना कम हो सकता है, उतने कम दिनों का अधिवेशन मुंबई में आयोजित किया है। इस अधिवेशन में ऐसी व्यवस्था की गई है कि विपक्ष आवाज न उठा सके लेकिन विपक्ष राज्य सरकार की नाकामियों को आम जनता के सामने लाने का हर स्तर पर प्रयास करने वाला है। विधानमंडल के सभागृह में अगर राज्य सरकार ने बोलने नहीं दिया तो विपक्ष सभागृह के बाहर बोलेगा। सभागृह में कामकाज में शोरशराबा की बजाय विपक्ष का ध्यान मुद्दों पर आधारित जनता की आवाज को बुलंद करने का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें-रकुलप्रीत सिंह ने खत्म की ‘छतरीवाली’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। हर क्षेत्र में वसूली चल रही है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। राज्य में हाल ही में हुए पेपर लीक मामले में शक की सुई मंत्रालय तक पहुंच रही है। इस मामले में बड़े लोगों का हाथ होने की पूरी संभावना है, इसी वजह से हमने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। इस मांग को विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष धारदार तरीके से उठाने वाला है। राज्य में महिला अत्याचार बढ़े हैं, गृहमंत्री कौन है, पता ही नहीं चल रहा है। इसलिए अगर सरकार इसी अधिवेशन में शक्ति कानून लाती है तो विपक्ष चर्चा में भाग लेगा, अन्यथा विपक्ष इस कानून को लाए जाने की जोरदार मांग करने वाला है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे राज्य में हो रहे घोटाले, मुंबई नगर निगम में कोरोना कालखंड में हुए भ्रष्टाचार सहित अन्य अनियमितताओं पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)