Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है। इस बीच यहां हवा की गुणवत्ता अब ‘बेहद खतरनाक’ श्रेणी में पहुंच गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गई है। शनिवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 303 पर पहुंच गया।
वहीं, नोएडा में AQI 361 दर्ज किया गया। नोएडा की हवा दिल्ली से भी जहरीली दर्ज की गई है। गुरुग्राम की बात करें तो यहां औसत AQI 193 दर्ज किया गया। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 261 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। वहीं, गुरुवार के मुकाबले सूचकांक में पांच की बढ़ोतरी हुई है। आज दिल्ली में AQI 286, नोएडा में 255 और गुरुग्राम में 200 दर्ज किया गया है। दिल्ली और नोएडा की हवा बेहद खराब है जबकि गुरुग्राम की हवा कुछ हद तक ठीक है।
ये भी पढ़ें..शादी करने के लिए घर से भागी थी युवती, दोस्तों संग मिलकर प्रेमी ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म
दिल्लीवासियों को अभी नहीं मिलेगी राहत
हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने वाली एजेंसियों ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में स्थिति ऐसी ही रहेगी और दिल्लीवासियों को इससे जल्द राहत नहीं मिलेगी। वहीं एजेंसियों ने तापमान में कमी और पराली जलाने से होने वाला उत्सर्जन को दिल्ली की खराब हवा का करण बताया है। बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
क्या कहना है विषेषज्ञों का
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से मौसमी बदलाव के कारण दिल्ली का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास बना हुआ है। सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से दिल्ली में सुबह कोहरा छा सकता है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)