ललितपुरः यूपी के ललितपुर की एक अदालत ने एक हत्यारे पिता को मौत की सजा सुनाई है, जिसने 2018 में अपनी तीनों बेटियों को बेरहमी से सोते वक्त हथोड़े मारकर हत्या की थी, इसके बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर जला दिया था। इस मामले में पिता पर आरोप साबित होने के बाद शुक्रवार को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश निर्भय प्रकाश ने सजा सुनाई। इसके अलावा दोषी पिता पर एक लाख रुपये का जुमार्ना भी लगाया।
ये भी पढ़ें..काबुल बस धमाके में छह की मौत, सात से अधिक जख्मी, आईएस के हमले की आशंका
शराब पीकर पत्नी और बेटियों को करता था प्रताड़ित
पुलिस ने बताया कि दोषी चिदामी उर्फ चिड्डू (35) बानपुर थाना क्षेत्र के वीर गांव का रहने वाला था। वह शराब पीकर अपनी पत्नी राजवती और पांच बेटियों को नियमित रूप से प्रताड़ित करता था। सरकारी वकील, राकेश तिवारी ने कहा कि नवंबर 2018 में, चिदामी ने अपनी पत्नी की पिटाई की, जिसके बाद उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ अपने माता-पिता के घर चली गई।
इस घटना के कुछ दिनों बाद 13 नवंबर 2018 की रात को चिदामी शराब के नशे में घर लौटा और अपनी तीन बेटियों- अंजनी, 11, राड्डो, 7, और पुत्तो, 4, के सिर पर हथौड़े से प्रहार कर उन्हें मार डाला और घर में आग लगा दी थी। आग देखकर ग्रामीण घर पहुंचे और तीनों बच्चों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिदामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)