Uncategorized

Balrampur: करंट से जंगली हाथी की मौत, मामले की होगी जांच

Chhattisgarh: Elephants created bloody havoc in Surguja, two died in 24 hours
बलरामपुर (Balrampur): छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में राजपुर वन परिक्षेत्र के नरसिंहपुर में बिजली करंट से हाथी की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह की है। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये है। वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बलरामपुर जिले में राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में गन्ने के खेत में करंट लगाया गया था, जिसकी चपेट में एक जंगली हाथी आ गया। जिससे हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब ग्रामीणों की नजर हाथी के शव पर पड़ी तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अफसरों को दी गई। वन व पुलिस विभाग के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। वन विभाग की टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है। पशु चिकित्सकों की टीम को भी मौके पर ही बुलाया गया है। फिलहाल विभाग मामले की जांच और फिर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है। यह भी पढ़ें-Dhamtari: तीन माह से नहीं मिला वेतन, मानदेय को लेकर प्रदर्शन करेंगे रसोइया उल्लेखनीय है कि 28 हाथियों का दल पिछले लगभग 10 दिनों से इसी क्षेत्र में विचरण कर रहा है। हाथियों का यह बड़ा दल सूरजपुर जिले के प्रतापपुर तथा बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती गांव में फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचाने के अलावा मकान को भी क्षति पहुंचा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)