Greater Noida : नोएडा में साइबर धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे मामलों में पुलिस अक्सर तत्परता दिखाती है और पीड़ित को पैसे वापस लौटाती है। इसी कड़ी में नोएडा की साइबर सेल ने एक पीड़ित को 18 लाख से ज्यादा की रकम वापस दिलाने में मदद की है।
लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले
पुलिस के मुताबिक, बीटा-2 थाने में एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी शेयर मार्केटिंग ऐप के जरिए उसके साथ धोखाधड़ी की है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पीड़ित को 18,16,245 रुपये लौटा दिये गये।
यह भी पढ़ें-अमित शाह बोले, ऐसी कोई ताकत नहीं जो PoK को भारत का हिस्सा बनने से रोक सके
गौरतलब है कि नोएडा में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में नोएडा पुलिस ने एक आंकड़ा जारी कर बताया था कि एक साल में करीब 18 फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। इस दौरान 188 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोप है कि ये लोग अलग-अलग माध्यमों से लोगों से साइबर धोखाधड़ी करते थे।
पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कही ये बात
पुलिस ने बताया था कि ये साइबर अपराधी विदेशियों से ठगी करते थे। इसके अलावा नौकरी दिलाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की गई। साथ ही अवैध फोन एक्सचेंज चलाकर लोगों को ठगा गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, वित्त मंत्रालय, वित्त ऋण आदि मामलों में भी लोगों को धोखा दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। शेयर मार्केट लिंक, बैंक संबंधी कॉल और नौकरी दिलाने के नाम पर आने वाली कॉल ज्यादातर धोखाधड़ी का कारण बनती हैं। ऐसे संदेशों को पूरी तरह से नजरअंदाज करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)