क्रिकेट बैट पर बनी चित्रों प्रदर्शनी देखने पहुंचे क्रिकेटर, कलाकारों की तारीफ में…

0
18

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों चल रहे आईपीएल मैच के चलते शहर क्रिकेट के खुमार में है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में चित्र प्रदर्शनी शुरू हुई, जिसकी खास बात यह है कि कलाकारों ने क्रिकेट के बल्ले पर ही कलाकृतियां बनाई हैं। इसी को देखने के लिए जिम्बाब्वे के दिग्गज क्रिकेटर और लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के मुख्य कोच एंडी फ्लावर भी बुधवार को इस प्रदर्शनी में पहुंचे।

उन्होंने शहर के माल एवेन्यू स्थित सरका आर्ट गैलरी प्रदर्शनी की सभी 22 कृतियों को विस्तार से देखा और कलाकारों की सराहना भी की। इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी पीयूष चावला भी अपनी पत्नी को देखने आ चुके हैं। इसके अलावा लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के रोमारियो शेफर्ड आयुष बदानी ने भी इस प्रदर्शनी में बल्ले पर बनी कृतियों की तारीफ की है। शुभकामनाओं के लिए बल्ले पर हस्ताक्षर किए थे।

यह भी पढ़ेंः-सामने आएगा आकांक्षा दुबे की मौत का सच? कोर्ट ने होटल समेत दो जगहों का मांगा सीसीटीवी फुटेज

प्रदर्शनी समन्वयक भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने बताया कि देश के आठ राज्यों के समकालीन कलाकारों ने क्रिकेट के बल्ले पर पेंटिंग बनाई है। प्रदर्शनी की चर्चा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों खेल और कला मंडलों में की जा रही है। प्रदर्शनी की क्यूरेटर वंदना सहगल हैं। इससे पहले रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में सभी कृतियां चार दिवसीय कला शिविर में बनाई गई हैं। प्रदर्शनी तीन जून तक चलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)