Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशcorona update: 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए मामले, 40 की...

corona update: 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए मामले, 40 की हुई मौत

coronavirus

नई दिल्लीः भारत में कोरोना की रफ्तार की थोड़ी धीमी हो गए। पिछले दो दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों (Corona update) की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि भारत में अभी भी हर रोज कोविड के हजारों मरीज सामने आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली, गुजरात मुंबई यूपी समेत देश के लगभग सभी राज्यों कोरोना (corona virus in india) के मामले लगातार मिल रहे। वहीं देश में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में कमी देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें..Wrestler Protest : सांसद बृजभूषण सिंह पर दो FIR दर्ज, पहलवान बोले- अभी तो लड़ाई शुरू हुई है

मौत का आंकड़ा बढ़ा

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 7,171 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज मौत के आंकड़ों में भारी इजाफा हुआ है। कोविड से आज 40 मरीजों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी कमी आई है 53 हजार से घटकर कर 51,314 पर आ गई है। जबकि कोविड से इस दौरान 9,669 मरीज स्वस्थ हुए हैं। corona संक्रमण से अब तक 4,43,56,693 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।

corona-update

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों (Corona update) के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,171 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले कुछ दिनों से सबसे अधिक है। वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 51,314 हो गई है। इस दौरान 40 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह भारत में कोरोना वायरस (corona virus in india) से मरने वालों का कुल आंकड़ा 5,31,508 के पार पहुंच चुका है। फिलहाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 3.62 फीसदी है।

30 जनवरी 2020 को मिला था कोरोना का पहला केस

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 3,875 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,94,134 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.64 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें