Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में सफल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान, 15 फरवरी को लगाई जाएगी...

यूपी में सफल रहा कोरोना टीकाकरण अभियान, 15 फरवरी को लगाई जाएगी दूसरी डोज

लखनऊः प्रदेश में शनिवार को शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान सफल साबित हुआ है। पहले दिन 31,700 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। कहीं से भी टीका लगाने वाले व्यक्ति को स्वास्थ्य समस्या से जुड़ी शिकायत नहीं आई है। वहीं आज जिन लोगों को टीका लगाया जा रहा है, उन्हें इसकी दूसरी डोज 15 फरवरी को लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-आलोचनाओं के बावजूद रोहित बोले- इस तरह के शॉट खेलना जारी रखूंगा

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राज्य में अपराह्न साढ़े तीन बजे तक 13,419 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। कहीं से भी किसी गंभीर घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। सभी लोगों ने बहुत ही सकारात्मक फीडबैक दिया है। उन्होंने बताया कि सबसे उच्च अधिकारियों से लेकर हमारे बिल्कुल निचले स्तर के कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई। आज महानिदेशक स्वास्थ्य, महानिदेशक परिवार कल्याण ने भी वैक्सीन का डोज लिया। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के निदेशक ने भी वैक्सीन की डोज ली। कई प्रमुख चिकित्सकों ने भी वैक्सीन की डोज ली। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ‘वी विन’ फेस शील्ड की विशेष तौर पर ब्रांडिंग की गई है। भारत सरकार के को-विन पोर्टल के जरिए वैक्सीनेशन की गतिविधि को डिजिटल तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन करने वाली टीम के सभी सदस्यों को ‘वी विन’ फेस शील्ड दी है। इसकी ब्रांडिंग की गई है। ‘वी विन’ यानि कि हम लोग कोरोना पर विजय पाएंगे। जहां कहीं भी टीकाकरण करने वाली टीम होगी, वह इस फेस शील्ड को लगाए नजर आएगी।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे चरणबद्ध तरीके से लोगों का क्रम आएगा, वह आकर वैक्सीन लगा सकेंगे। वैक्सीनेशन होने के बाद भी लोग सावधानी बरतें, क्योंकि इसके दो डोज हैं। आज पहले टीका लगने के बाद अब 15 फरवरी को लोगों को इसकी दूसरी डोज दी जाएगी। वहीं दूसरा टीका लगने के भी दो सप्ताह बाद शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए तब तक सावधानी में जरा भी कमी नहीं करनी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले चैबीस घंटे में संक्रमण के 533 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 930 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब घटकर 9,162 हो गई है। प्रदेश में कल विभिन्न प्रयोगशालाओं में 1,23,392 कोरोना नमूनों की जांच की गई। वहीं अब तक कुल 2,60,86,641 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 5,78,405 लोग संक्रमित होने के बाद इलाज से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में वर्तमान में रिकवरी दर बढ़कर 97.02 प्रतिशत हो गई है। अब तक कोरोना से कुल 8,570 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते चैबीस घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें