नई दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर अपना कहर बरपाया है। इससे पीड़ित कई लोग अस्पतालों में भर्ती है। वहीं यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के आंशिक लक्षण होते हैं तो वह खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर स्वस्थ हो सकता है। आंशिक लक्षण वाले व्यक्ति को होम क्वारंटीन में भी कुछ बाताें का विशेष ध्यान देना होगा ताकि वह खुद भी शीघ्र ही स्वस्थ हो सके और घर के किसी भी सदस्य को इस बीमारी का सामना न करना पड़े।
होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को घर के बाकी सदस्यों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के खाने-पीने की वस्तुएं, बर्तन, कपड़े सहित अन्य सामग्रियों को भी अलग रखना चाहिए। घर में अन्य किसी भी व्यक्ति को इन चीजों का उपयोग नही करना चाहिए। आंशिक लक्षणों वाले व्यक्ति को किसी भी समारोह में शामिल नहीं होना चाहिए। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को हमेशा सर्जिकल मास्क पहनना चाहिए और छह-आठ घंटे बाद मास्क को पूरी तरह सैनेटाइज करने के बाद ही डिस्पोज करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंःमदर्स डेः सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट सितारों ने याद किए मां…
संक्रमित व्यक्ति के कमरे की अच्छी तरह से साफ-सफाई होनी चाहिए। साथ ही कोरोना पीड़ित मरीज को अपने कमरे में भी किसी चीज को ज्यादा नहीं छूना चाहिए और अपने हाथों को लगातार सैनेटाइज करते रहना चाहिए। संक्रमित व्यक्ति को खुद अपने कपड़ों को धोना चाहिए। यदि आप संक्रमित व्यक्ति के कमरे की सफाई कर रहे हों तो आपको दस्ताने जरूर पहनने चाहिए और सफाई के बाद स्नान के बाद ही किसी चीज को छुएं या फिर किसी अन्य कमरे में जाएं। होम क्वारंटीन के दौरान संक्रमित व्यक्ति को मौसमी फलों और हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए ताकि वह जल्द ही स्वस्थ हो सके। संक्रमित व्यक्ति को कम से कम 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना चाहिए।