मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली जिले में मंगलवार को हुई साधुओं की पिटाई का मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की नियति पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता सचिन सावंत ने पूछा है कि पालघर की घटना को लेकर महाविकास आघाड़ी सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाने वाली भाजपा सरकार क्या इस मामले की सीबीआई जांच कराएगी?
ये भी पढ़ें..राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला, कहा- 1000 वर्ग…
दरअसल, सूबे के सांगली जिले के जाट तहसील के लवंगा गांव में बीते मंगलवार को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर साधुओं की लाठी- डंडे से पिटाई की थी। पता चला है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार साधु एक कार में कर्नाटक के बीजापुर से मंदिर शहर पंढरपुर की ओर जा रहे थे। वे सोमवार को गांव के एक मंदिर में रुके थे। मंगलवार को यात्रा फिर से शुरू करते समय, उन्होंने एक लड़के से रास्ता पूछा। इससे कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं। इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने साधुओं को गाड़ी से नीचे उतारकर उन पर लाठी डंडे बरसाने लगे। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ में पाया कि साधु उत्तर प्रदेश के एक ”अखाड़े” के सदस्य थे।
महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में भी इसी तरह की घटना पालघर में हुई थी। तब भाजपा ने हिंदुत्व का हवाला देते हुए उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली आघाड़ी सरकार को जमकर घेरा था। अब कांग्रेस ने इस घटना का उदाहरण देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस नेता सचिन सावंत के अनुसार पालघर साधु हत्याकांड को लेकर भाजपा ने बखेड़ा खड़ा किया था। जबकि गांव में भाजपा की सत्ता थी। उस घटना में भाजपा के पदाधिकारी शामिल थे। बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की अफवाह में साधुओं को मारे जाने के बावजूद भाजपा ने महाविकास आघाड़ी को हिंदू विरोधी करार दिया था। ऐसी ही अफवाह के चलते सांगली में साधुओं की पिटाई की गई। अब किसकी सरकार है ? क्या अब केस सीबीआई को देंगे?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)