Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानJaipur News : झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा, गलत इंजेक्शन लगाने से कोचिंग...

Jaipur News : झोलाछाप डॉक्टर का कारनामा, गलत इंजेक्शन लगाने से कोचिंग छात्र की मौत

Jaipur News : करधनी थाना इलाके में बुखार और बेचैनी के परेशान छात्र को डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया और जैसे ही मरीज छात्र को ड्रिप लगाई वैसे ही उसके मुंह से झाग निकलने शुरु हो गए। मरीज की बिगड़ती तबियत को देखकर डॉक्टर ने उसे तुरन्त दूसरे अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम  

मेडिकल सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाया जिसके कारण उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

SI ने दी मामले की जानकारी 

जांच अधिकारी SI चमन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, सांभरलेक गांव के रहने वाले पीड़ित का आरोप है कि, उसका बेटा गोविंदपुरा करधनी के प्रताप नगर में किराए के मकान में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। बीस सितम्बर दोपहर को अचानक से योगेश की तबियत बिगड़ गई। योगेश ने अपने दोस्त भूपेंद्र को कॉल कर इसकी जानकारी दी। भूपेंद्र योगेश को लेकर निवारु रोड स्थित बालाजी क्लिनिक पहुंचा। जहां पर डॉक्टर राजेंद्र कुमावत ने योगेश को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही योगेश को उल्टी होना शुरू हो गया और मुंह से झाग निकलने लग गए। योगेश की बिगड़ती तबियत को देखते डॉक्टर्स ने उसे दूसरे अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: Jabalpur Road Accident : कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार बस, हादसे में 1 की मौत, 20 घायल

Jaipur News : डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप   

कोचिंग छात्र योगेश के पिता लालाराम चौधरी का आरोप है कि डॉक्टर राजेंद्र एक झोलाछाप डॉक्टर है और उसके पास कोई डिग्री नहीं है। हालांकि, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही मामले की जांच कर आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें