उत्तर प्रदेश Featured

सीएम योगी आज करेंगे मथुरा, आगरा, अलीगढ़ का दौरा, कोविड कमांड सेंटर का करेंगे निरीक्षण

लखनऊः प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा सहित आगरा-अलीगढ़ में कोविड-19 की समीक्षा करेंगे। वह यहां कोविड-19 अस्पताल और कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर सकते हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी तेजी से मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गए है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में बने कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के अलावा किसी एक अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिल सकते है।

लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार सुबह आगरा के लिए रवाना होंगे, सीएम तीन घंटे आगरा में रहेंगे। इसके बाद मथुरा जाएंगे, मथुरा में कोविड की समीक्षा बैठक के साथ किसी गांव में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के साथ बातचीत के बाद आखिर में अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे। अलीगढ़ में एएमयू यूनिवर्सिटी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि गुरूवार ही सीएम ने एएमयू के वीसी से फोन पर बातचीत की है और एएमयू के ज्यादातर स्टाफ कोरोना की चपेट में है। इसके बाद सीएम लखनऊ लौटेंगे।

यह भी पढ़ेंःममता की आपत्ति के बावजूद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। उसी के अनुरूप एसएन मेडिकल कॉलेज में तैयारियां भी शुरू करा दी गई हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड हॉस्पिटल में सुविधाएं और बेहतर बनाई जा रही है। मेडिसिन विभाग में कोविड और पोस्ट कोविड मरीजों के लिए बेड संख्या बढ़ाकर 100 की जा चुकी है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला ने बताया कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के लिहाज से जरूरी तैयारियां की जा रही है।